प्रिमियम दाम में खरीदें Xiaomi का 16GB रैम, 900MP प्राइमरी सेंसर और 5300mAh की दमदार बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

Xiaomi 15 Ultra: Technology के इस दौर में हमेशा कुछ नया होता रहता है, और इस बार चर्चा का विषय है Xiaomi का आने वाला flagship फ़ोन Xiaomi 15 Ultra.

अगर आप भी इस फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए ही है। चलिए जानते हैं इस फ़ोन के बारे में अब तक सामने आई सभी जानकारी।

Xiaomi 15 Ultra Launch Date

Leaks और Reports की मानें तो, Xiaomi 15 Ultra सबसे पहले चीन में 26 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। भारत में इसके लॉन्च के लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

कुछ reports में भारत में लॉन्च की तारीख 18 जुलाई, 2025 भी बताई जा रही है। जैसे ही कोई पक्की खबर आएगी, हम आपको अपडेट कर देंगे।

Xiaomi 15 Ultra Specifications

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स कमाल के होने वाले हैं।

Camera

कैमरा के शौकीनों के लिए यह फ़ोन एक ट्रीट हो सकता है। इसमें पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप (Quad Camera Setup) होने की उम्मीद है,

जिसमें 50MP का Sony LYT-900 प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Processor and Performance

स्पीड और परफॉरमेंस के मामले में भी यह फ़ोन पीछे नहीं रहेगा। इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। साथ ही, 16GB तक RAM और 1TB तक की storage मिल सकती है, जो इसे एक powerful device बनाएगी।

Display and Battery

इसमें 6.73-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz refresh rate के साथ आएगी। फ़ोन को पावर देने के लिए 5300mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 120W की fast charging और 50W की wireless charging को support करेगी।

Xiaomi 15 Ultra Price in India

कीमत की बात करें तो, Xiaomi 15 Ultra की भारत में शुरुआती कीमत ₹74,999 के आसपास हो सकती है। हालांकि, यह अभी सिर्फ एक अनुमान है और असली कीमत लॉन्च के समय ही सामने आएगी।

Scroll to Top