Vivo का अब तक का सबसे प्रीमियम 5G फोन लॉन्च, मिल रहा 5000mAh की दमदार बैटरी और 200 DSLR कैमरा

Vivo X300 Ultra 5G से ज्यादा दमदार और धाकड़ फोन आपको मिल नहीं सकता है, क्योंकि इसमें DSLR जैसा फोटो लेने का ताकत है। इस फोन के अंदर 200 MP का कैमरा दिया गया है साथ ही साथ इस में Processor भी बहुत तगड़ी बताई जा रही है।

अगर आप भी इस फोन की सारी जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे, तो चलिए शुरू करते हैं –

Vivo X300 Ultra 5G Processor 

अगर हम इस फोन के processor को देख तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Processor दी जा रही है। इसका Processor इतना Smooth है कि आप आराम से किसी भी गेम को खेल सकते हैं और आपको फोन चलाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। 

Vivo X300 Ultra 5G Battery 

Vivo X300 Ultra 5G के अंदर बैटरी भी काफी दमदार देखी जा रही है। इसमें 5000 mAh का बैटरी दिया जा रहा है जो की आपको 120 W Fast charging के साथ दिया जा रहा है। 

Vivo X300 Ultra 5G Camera और Display 

जैसा कि हमने आपको बताया है इस फोन मे DSLR जैसा फोटो लेने का ताकत है। क्योंकि इसमें 200MP का Rear कैमरा दिया जा रहा है। जिससे आप बेहतरीन तस्वीर ले सकते हैं। Vivo X300 Ultra 5G की display भी काफी अच्छी है जिसका Refresh Rate 90 Hz का है और इसके डिस्प्ले की Size 6.74 इंच का है। 

Vivo X300 Ultra 5G Price 

Vivo X300 Ultra 5G phone को आप अपने पास के किसी भी Showroom से ले सकते हैं नहीं तो आप ऑनलाइन किसी भी gadgets के Platform से Buy कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 79,990 रहने वाली है।

Scroll to Top