Samsung Galaxy S25 Ultra: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें दमदार कैमरा हो, High-end Processor हो और Display एकदम शानदार हो, तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपको जरूर पसंद आएगा।

यह उन लोगों के लिए है जो मोबाइल को सिर्फ कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए नहीं, बल्कि प्रोफेशनल काम के लिए भी यूज़ करते हैं। इसका लुक और फील भी एकदम प्रीमियम क्लास का है।
आइए इस जानकारी में Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra के features और Specification
Processor:
इसमें Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 15 पर Based है। Gaming, Browsing और Multitasking के लिए यह Best है।
Display:
यह फोन 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X display के साथ आता है। इसकी peak brightness 3000 Nits है तथा यह फोन 144Hz Refresh Rate के साथ आता है। इसके Curved Edges और Slim Bezels इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
Storage:
इस डिवाइस में 12GB और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। साथ में RAM Expand का Option भी मिलता है।
Camera:
इस फ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको front में 40 MP का कैमरा मिलता है। वहीं Back Side में Quad camera setup मिल रहा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 MP, Ultra-Wide 50MP, Telephoto 50MP और 10MP Zoom कैमरा दिए गए हैं। यह AI कैमरा फीचर्स से लैस है।
Battery:
Samsung के इस device में आपको 5500 mAh की बैटरी मिलती है जो 65 watt के Fast Charge को सपोर्ट करती है। इसमें Wireless Charging और Reverse Charging भी मिल जाता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price
Samsung के इस Phone की कीमत लगभग ₹1,29,999 रुपए है। अगर आप इसे online order करेंगे तो आपको कुछ extra offers भी मिल सकते हैं।