आजकल ऐसा फोन चाहिए जो सस्ता भी हो और देखने में भी जबरदस्त लगे। Realme 14T 5G उन्हीं लोगों के लिए है जो कम बजट में 5G phone लेना चाहते हैं।

इसका fast processor, stylish design और बड़ी battery इसे एक All-Rounder option बना देती है। Instagram चलाना हो या Calling और Video देखना हो, ये फोन हर चीज के लिए सही है।
आइए इस article में Realme 14T 5G की price और इसके feautres के बारे में जानते हैं।
Realme 14T 5G के Features और Specification
Processor: इसमें Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है। यह Android 14 पर काम करता है। हल्की gaming और Scrolling के लिए यह processor अच्छा माना जा सकता है।
Display: इसमें 6.72 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है। इसका refresh rate 120Hz है जिससे screen smooth चलती है। इसका design भी काफी sleek है।
Storage: इसमें 6GB/8GB RAM और 128GB internal storage का option मिलता है। Storage को माइक्रोएसडी Card से बढ़ाया जा सकता है।
Camera: इसके बैक में dual camera setup है जिसमें 50MP का primary कैमरा और एक AI सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP का कैमरा है जो selfie और video calling के लिए ठीक है।
Battery: इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W की fast charging को support करती है। एक बार चार्ज करने पर यह फोन दिनभर चल जाता है।
Realme 14T 5G का Price
Realme 14T 5G की कीमत करीब ₹11,999 बताई जा रही है। अगर इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको card offers और discount भी मिल सकते हैं।