तगड़ा गेमिंग एक्सपीरियंस वाला Poco का 5G स्मार्टफोन लॉन्च, खरीदें 600 OIS कैमरा और 90W का फास्ट चार्जर सपोटर

Poco X7 Pro: अगर आप भी एक All Rounder फोन की तलाश में है, तो Poco X7 Pro आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहने वाला है। इसका Processor इतना अच्छा है कि आपको ना Gaming में दिक्कत आएगी और ना ही फोन की Speed में और ना आपका फोन Hang होगा।

वही बात करें Camera की तो अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ कैमरा दिया गया है। आगे Poco X7 Pro की पूरी जानकारी हम देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं: –

Poco X7 Pro Features and Specifications 

Display: Poco X7 Pro में 6.67 Inch का 1.5K pOLED Display मिल रही है। इस फोन में 120Hz का Refresh Rate मिलेगा। इसकी screen को protected रखने के लिए 7i Gorilla glass इस्तेमाल किया गया है। 

Battery: इस फोन के अंदर लंबी backup वाली बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 6000 mAh हैं। इस में 90W का Hyper Charge Fast charging मिलता है।

Camera: इस फोन का कैमरा Setup ऐसा दिया गया है कि Primary कैमरा 50MP का Sony LYT –600 OIS को Support करता है। अगर इसके सेल्फी camera की बात करे तो इसमें 8MP का Ultra Wide Angle Lense दिया गया है। 

Processor: इस फोन में Media Tek Dimensity 8400 Ultra (4nm) processor मिलने वाला है। इस processor से PUBG जैसा गेम खेलना भी आसान और smooth होगा। Poco X7 Pro में 8GB RAM साथ ही 256 GB Internal Storage मिलेगी। 

Poco X7 Pro Price

Poco X7 Pro का कीमत storage variant पर निर्भर करती है। अगर आप 12GB वाला फोन लेते है तो इसकी क़ीमत 25,999 रहने वाली है। आप इस फोन को किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Scroll to Top