सस्ते में खरीदें, Oppo का 64MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी बैकअप वाला 5G फोन

Oppo ने भारत में अपना बिलकुल नया स्मार्टफोन, Oppo F27 Pro+ 5G, लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी मज़बूती है। यह भारत का पहला ऐसा फोन है जिसे IP69 रेटिंग मिली है,

यानी यह पानी, धूल और हाई-प्रेशर वॉटर जेट से पूरी तरह सुरक्षित है। कंपनी ने इसे एक ‘आर्मर्ड बॉडी’ और प्रीमियम लेदर फिनिश के साथ पेश किया है।

Oppo F27 Pro+ 5G Price और Offers

यह फोन दो Models में उपलब्ध है:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹27,999
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹29,999

इसकी बिक्री 20 जून से Amazon पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स के तहत, HDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड्स पर 10% का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI और पुराने फोन पर एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे भी हैं।

Oppo F27 Pro+ 5G Specifications

  • Design और Durability: फोन को Military-grade ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) मिली है और screen पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की protection है। यह Midnight Navy और Dusk Pink जैसे दो खूबसूरत रंगों में आता है।
  • Display: इसमें 6.7-इंच की 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz refresh rate को support करती है।
  • Performance: फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है और यह Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम करता है।
  • Camera: पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें AI  Eraser जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
  • Battery: इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Scroll to Top