गरीबों के बजट में लॉन्च OnePlus का 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5000mAh की पावरफुल बैटरी वाला तगड़ा 5G स्मार्टफोन

OnePlus 10 Pro: मार्केट में कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन आ रहे हैं, जो की लगातार एक से एक features को ऑफर करते हैं। oneplus इसमें कई ज्यादा आगे है और oneplus ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है। 

जिसका नाम Oneplus 10 Pro होने वाला है यह आपके लिए कई सारे बेहतरीन features देखने को मिल जाएंगे। 

तो आईए जानते हैं, Oneplus 10 Pro में आपको क्या-क्या से बेहतरीन features मिलेंगे और किस तरीके से आपके लिए एक useful स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus 10 Pro के Specification

जैसा कि आप जानते हैं कि oneplus हमेशा से अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और अच्छे कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं इस बार भी OnePlus में कई  बेहतरीन फीचर्स को offer किया है।

Design And Display:वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच की बड़ी screen है। Screen चमकदार और रंगीन है। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण यह आसानी से काम भी करती है। इसका मतलब है कि scroll करते या game खेलते समय सब कुछ आसानी से चलता है।

फ़ोन में ग्लास बैक और metal फ्रेम है। यह काले और हरे जैसे खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है।

Camera: वनप्लस 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं। आप वाइड, Ultra-wide और ज़ूम तस्वीरें ले सकते हैं। मुख्य कैमरा 48MP का है, यानी आपकी तस्वीरें शार्प और साफ़ होंगी। फ्रंट Camera सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा है।

Performance: Phone में Snapdragon 8 Generation 1 नामक एक Powerful Chip का इस्तेमाल किया गया है। यह फ़ोन को बहुत तेज़ बनाता है। इसमें 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB जैसे storage विकल्प उपलब्ध हैं।

Battery And Charging: Oneplus 10 Pro में 5000mAh की बैटरी है। इसका मतलब है कि यह सामान्य इस्तेमाल में पूरे दिन चल सकती है। यह बहुत तेज़ी से चार्ज भी होती है।

Software: फ़ोन Android पर आधारित OxygenOS का इस्तेमाल करता है। यह सरल और साफ़-सुथरा है। इसमें कोई भी अतिरिक्त ऐप नहीं है जिसकी आपको ज़रूरत न हो।

OnePlus 10 Pro के Price 

Oneplus ने अपने इस नए Smartphone को लगभाग Rs. 39,000 के मार्केट में लॉन्च किया।

Scroll to Top