5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया, Nothing का भौकाल 5G स्मार्टफोन, खरीदें 45W का फास्ट चार्जर सपोटर

Nothing Phone (2a): अगर आप Gaming, Browsing और Streaming पसंद करते हैं तो Nothing का यह नया मोबाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसमें आपको शानदार Display और Super Fast Charging जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

अगर आप YouTube वीडियो या Instagram रील बनाने का भी शौक रखते हैं तो उसके लिए भी यह एक बेस्ट फोन रहेगा। इसका Design और Camera Quality इसे और भी खास बना देता है।

आइए इस Article में Nothing Phone (2a) की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते हैं। 

Nothing Phone (2a) के Features और Specification

Processor: इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 14 पर Based है। Streaming, Browsing और Daily Use के लिए यह Best है।

Display: यह फोन 6.7 इंच की AMOLED display के साथ आता है। इसकी peak brightness 1300 Nits है तथा यह फोन 120Hz Refresh Rate के साथ आता है। इसके Bezels काफी Slim हैं।

Storage: इस डिवाइस में 8GB और 256GB की storage दी गई है।

Camera: कैमरा की बात करें तो इसमें आपको front में 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं Back Side में Dual camera setup मिल रहा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और Secondary 50MP Ultra Wide Camera के दिए गए हैं। यह AI से लेस है।

Battery: Nothing के इस device में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45 watt के Fast Charge को सपोर्ट करती है। इसमें Battery Health का Feature भी दिया गया है जो चार्जिंग को सुरक्षित बनाता है।

Nothing Phone (2a) का Price

Nothing के इस Phone की कीमत लगभग ₹23,999 रुपए है। अगर आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे तो आपको कुछ एक्स्ट्रा ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

Scroll to Top