अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो देखने में royal लगे, features में दमदार हो और रोज़ाना के हर काम को fast तरीके से करे, तो Motorola Edge 60 Ultra (2025) आपके लिए एक बढ़िया option बन सकता है।

Motorola ने इस फोन को उन लोगों के लिए बनाया है जो style के साथ performance भी चाहते हैं। इसका look काफी classy है और इसमें मिलने वाले features इसे एक all-rounder फोन बना देते हैं।
Motorola Edge 60 Ultra में मिलने वाले features
इसमें आपको कई Latest Features दिए गए है तो आइए देखते है।
Motorola Edge 60 Ultra का Processor
फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो अभी के टाइम का एक fast और efficient प्रोसेसर है। Gaming हो या multitasking — सब कुछ इस पर smooth चलता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड MyUX interface मिलता है जो इस्तेमाल में हल्का और responsive लगता है।
Motorola Edge 60 Ultra का Display
इस फोन में 6.7‑इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K resolution और 144Hz refresh rate के साथ आती है। इसकी curved edge display देखने में भी प्रीमियम लगती है और brightness भी काफी हाई है, जिससे indoor‑outdoor दोनों जगह experience अच्छा मिलता है।
Motorola Edge 60 Ultra की Battery और Charging
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 125W fast wired charging, 50W wireless और 10W reverse charging का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि ये कुछ ही मिनटों में अच्छा खासा चार्ज हो जाता है और पूरा दिन आराम से निकाल देता है।
Motorola Edge 60 Ultra का Camera
फोन में triple rear camera setup है जिसमें 50MP main sensor, 50MP telephoto और 12MP ultra-wide lens दिया गया है। Front में 50MP का selfie camera मिलता है जो content creators और selfie पसंद करने वालों के लिए काफी बेहतर है। इसमें 8K video recording का support भी है।
Motorola Edge 60 Ultra की Price
Motorola Edge 60 Ultra की कीमत भारत में ₹69,999 के आसपास बताई जा रही है। ये इसकी 12GB RAM और 512GB storage वेरिएंट की कीमत है। इसकी availability online और offline दोनों channels पर जल्द शुरू होगी।