Huawei Pura 80 Ultra: आजकल Smartphone चुनना आसान काम नहीं है। हर brand अपनी तरफ से best feature देने की कोशिश करती है। लेकिन जब बात आती है Premium quality और classy design की, तो Huawei का नाम हमेशा आगे होता है।

इसी Tradition को आगे बढ़ाते हुए Huawei ने पेश किया है अपना नया flagship phone Huawei Pura 80 Ultra. चलिए जानते है इसके बारे में और detail में
Huawei Pura 80 Ultra का लाज़वाब Features
Look और Design
इस Phone का design पहली नजर में ही premium feel देता है। इसका glass back panel और slim body इसे एक classy touch देता हैं। पीछे का Camera module थोड़ा अलग और unique बनाया गया है, जो phone को भीड़ से अलग खड़ा करता है। हाथ में पकड़ने पर इसकी Finishing और grip काफी आरामदायक लगती है।
Display
Huawei Pura 80 Ultra में 6.8 inch का OLED display दिया गया है। इसका 120Hz refresh rate gaming और scrolling को बेहद smooth बना देता है। साथ ही HDR10+ support होने की वजह से movies और web series देखते वक्त colors और brightness बहुत natural दिखते हैं।
Processor
यह Smartphone Huawei के नए Kirin chipset पर चलता है। जिससे multitasking या heavy gaming करते समय भी यह lag-free experience देता है। इसका AI based performance optimization इसमें extra smoothness जोड़ता है।
Camera
Photography के शौकीनों के लिए इसका camera system बहुत खास है। इसमें 200MP का main sensor, साथ ही ultra wide और telephoto lens दिए गए है, जिससे low light में भी clear और bright photos आती हैं। 4K video recording और advanced image stabilization इसे professional level का camera phone बना देता हैं।
Battery
इसमें 5000mAh की बड़ी Battery मिलती है। इसके अलावा Phone fast charging 100W और wireless charging 50W दोनों support करता है। यानी कुछ ही मिनटों में Battery charge होकर ready हो जाती है।
Huawei Pura 80 Ultra का Price
Huawei Pura 80 Ultra premium segment में आता है। भारतीय बाजार में इसकी expected price लगभग ₹89,999 हो सकती है।