Motorola जल्द लॉन्च करेगा 50MP कैमरा, 8GB रैम और 6000mAh की दमदार बैटरी वाला धांशु 5G फोन

आज के समय में हर कोई ऐसा smartphone चाहता है जो पूरे दिन चले, बढ़िया camera हो और budget-friendly भी हो। Motorola ने इसी को ध्यान में रखते हुए Motorola G86 Power launch किया है।

यह phone खास उन लोगों के लिए है जो heavy use करते हैं – gaming, video देखना या दिनभर calling. आइए जानते हैं इसकी खासियतें।

Motorola G86 Power की Battery और charging 

Motorola G86 Power की सबसे बड़ी ताकत है इसकी 6000mAh की battery. एक बार charge करने पर यह आसानी से 1.5 से 2 दिन चल सकता है। साथ में 33W fast charging भी मिलती है, जिससे phone जल्दी charge हो जाता है। इसका मतलब – बार-बार charge करने की टेंशन खत्म।

Motorola G86 Power की Display और Design

Phone में 6.7-inch Full HD+ pOLED display दिया गया है जो bright और vibrant colours दिखाता है। 120Hz refresh rate के साथ scrolling और gaming super smooth होती है। Design भी काफी sleek है और हाथ में पकड़ने में comfortable लगता है।

Motorola G86 Power की Processor और Performance

Motorola G86 Power में Qualcomm Snapdragon 695 5G processor मिलता है, जो multitasking और gaming को effortless बना देता है। इसमें 8GB RAM और 128GB storage है, जो day-to-day यूज़ के लिए काफी है। जरूरत पड़ने पर storage को microSD card से बढ़ाया भी जा सकता है।

Motorola G86 Power की Camera

Phone में पीछे की तरफ 50MP का dual camera setup मिलता है जिसमें OIS (optical image stabilization) support भी है। इससे कम light में भी अच्छी photos आती हैं। Front camera 16MP का है, जो selfie lovers के लिए perfect है।

Motorola G86 Power की Connectivity और Other Features

Motorola G86 Power 5G support करता है, साथ में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 और USB Type-C जैसे modern features भी मिलते हैं। Android 14 के साथ clean UI मिलता है जिसमें कोई extra bloatware नहीं है।

Motorola G86 Power की Price और availability 

इसकी expected price ₹15,999 के आस-पास हो सकती है, जो इसे mid-range category में एक strong option बनाता है। यह Flipkart और Motorola की official site पर available होगा।

Scroll to Top