अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं जो देखने में स्टाइलिश लगे, इस्तेमाल में smooth हो और कैमरा भी कमाल का दे, तो Oppo Reno13 Pro आपको जरूर पसंद आएगा।

ये फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो चाहते हैं हर फीचर में प्रीमियम टच और डेली यूज़ में भी बेहतरीन Performance.
Oppo Reno13 Pro Specifications
Oppo Reno13 Pro में Camera और Design के साथ साथ बाकी Features भी शानदार दिए है तो आइए देखते है कि इसमें क्या क्या मिलता है।
- Oppo Reno13 Pro का Processor और Software
इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो daily use के साथ साथ gaming में भी अच्छा परफॉर्म करता है। फोन Android 14 पर based ColorOS के साथ आता है जो इस्तेमाल में smooth और काफी customizable है। Multitasking हो या heavy apps – सब कुछ बड़ी आसानी से manage होता है।
- Oppo Reno13 Pro का Display और Design
फोन में 6.7‑इंच की curved AMOLED Display दी गई है जिसमें 120Hz refresh rate और 1.5K resolution है। इसकी edge-to-edge स्क्रीन देखने में बहुत ही classy लगती है और colors भी काफी vibrant हैं। Overall design काफी slim और premium feel देने वाला है।
- Oppo Reno13 Pro की Battery और Charging
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W fast charging को support करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ कुछ ही मिनटों में आधे से ज़्यादा charge हो जाता है। Long usage के लिए इसकी battery backup भरोसेमंद है और पूरे दिन का इस्तेमाल आसानी से निकाल देता है।
- Oppo Reno13 Pro का Camera Setup
Oppo Reno13 Pro में triple rear camera setup दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX890 main sensor है, साथ में ultra-wide और macro lenses भी मौजूद हैं। Front में 32MP का selfie कैमरा मिलता है।
Oppo Reno13 Pro की Price
Oppo Reno13 Pro की कीमत भारत में ₹34,999 के आसपास बताई जा रही है।