बेहद सस्ते दाम में Oppo ने भी कर दिया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 64MP के शानदार कैमरा के साथ पायें 5,000mAh की बड़ी बैटरी

Oppo K13x 5G Smartphone मार्केट में लॉन्च हो चुका है इस Smartphone में आपको कई सारे बेहतरीन और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएगा वह भी एक Affordable price पर तो आईए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में विशेष जानकारी।

चलिए शुरू करते हैं-

Oppo K13x 5G Features And Specifications 

इस smartphone में आपको Oppo ने काफी अच्छे अच्छे features को दिया है। 

Design: की बात करें तो phone slim और lightweight है। Side में fingerprint sensor भी है, जिससे phone जल्दी unlock होता है। Dual stereo speakers भी हैं, जो music और videos का मज़ा बढ़ा देते हैं।

Display: इस phone में 6.72 inch का बड़ा Full HD+ display है, जो videos और games को देखने में मज़ा देता है। Screen का refresh rate 120Hz है, जिससे scrolling और gaming बहुत smooth लगती है। 

Processor: Qualcomm Snapdragon 695 processor दिया गया है, जो daily कामों और gaming को आराम से handle करता है।

Camera: इसमें 64MP का Main rear camera है, जिससे आप clear और bright photos खींच सकते हैं। साथ ही 2MP का depth sensor भी है, जिससे Portrait photos और अच्छे आते हैं। Selfie के लिए 16MP का front camera है, जो social media के लिए perfect है।

Battery: इसमें 5,000mAh की बड़ी battery मिलती है, जो एक दिन से भी ज़्यादा चल सकती है। साथ ही 80W fast charging support करता है, जिससे phone बहुत जल्दी charge हो जाता है। ये feature काफी helpful है, खासकर जब आप busy रहते हैं।

Software:Oppo K13x 5G में Android 14 पर चलने वाला ColorOS दिया गया है, जो clean और easy to use है।

Oppo K13x 5G की कीमत 

Oppo का यह Smartphone आपको मात्र ₹12000 में मिल जाएगा। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन व Offline Showroom कहीं से भी ले सकते है। 

Scroll to Top