बंपर डिस्काउंट ऑफर में Mahindra का न्यू मॉडल लॉन्च मिल रहा 300km की रेंज और धांशु माइलेज

Mahindra XEV 9e एक नया और modern electric vehicle है, जिसे खास तौर पर city और short-distance travel के लिए बनाया गया है। यह car बिल्कुल eco-friendly है क्योंकि यह petrol या diesel की जगह battery से चलती है।

इससे ना सिर्फ pollution कम होता है बल्कि fuel खर्च भी नहीं होता। आजकल electric cars का trend तेजी से बढ़ रहा है और Mahindra XEV 9e इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Mahindra XEV 9e शानदार Stylish Look

XEV 9e का design बहुत ही stylish और compact है, जो इसे traffic वाली city roads के लिए perfect बनाता है। इसकी look काफी attractive है और इसका size भी इतना बड़ा नहीं है कि पार्किंग में problem हो।

इसका interior भी काफी comfortable है, जिसमें 4-5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसके seats soft और आरामदायक हैं, और dashboard में smart features दिए गए हैं जैसे touchscreen display, Bluetooth connectivity, और automatic AC.

Mahindra XEV 9e Engine

इसमे आपको Mahindra की तरफ से एक शानदार इलेक्ट्रिक इंजन देखने को मिलता है जो की काफी हाई परफार्मेंस निकाल कर देता है साथ ही साथ इस कर को आप लगातार 300 से 350 किलोमीटर चला सकते हैं।

Mahindra XEV 9e Range

इस electric car की सबसे खास बात है इसकी smooth और noise-free Drive. जब आप इसे चलाते हैं, तो कोई आवाज नहीं आती और pickup भी काफी अच्छा होता है। इसकी battery full charge होने पर लगभग 250 से 300 km तक चल सकती है, जो daily use के लिए काफी है।

Battery charge करने में करीब 6 से 7 घंटे लगते हैं अगर आप normal charger use करते हैं, लेकिन fast charger से ये सिर्फ 1 घंटे में करीब 80% तक charge हो जाती है।

Mahindra XEV 9e Price

इस car की price भी काफी reasonable रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग electric vehicle अपना सकें। इस कार का Ex Showroom price मात्र 17 लाख रुपए से शुरू हो जाता है।

Scroll to Top