Poco का धमाकेदार 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च, मिल रहा 8GB रैम 64MP का OIS प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की विशाल बैटरी

Poco X7 Pro 5G: आज के टाइम में ऐसा फोन चाहिए जो हर काम में आगे निकले चाहे गेमिंग हो, वीडियो देखना हो या सोशल मीडिया चलाना हो।

Poco 5G उन्हीं लोगों के लिए आया है जो स्टाइल के साथ साथ powerful performance भी चाहते हैं। इसका premium design, AMOLED display और 5G स्पीड इसे एक दमदार option बना देता है। कम बजट में high end features चाहने वालों के लिए यह फोन काफी सही choice हो सकता है।

आइए इस आर्टिकल में Poco X7 Pro 5G की प्राइस और इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Poco X7 Pro 5G के Features और Specification

Processor: इस फोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। यह प्रोसेसर हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत बढ़िया है।

Display: Poco X7 Pro 5G में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED display मिलता है। इसका refresh rate 120Hz है और peak brightness 1800 nits तक जाती है। Display का look भी काफी Premium है।

Storage: इसमें 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB UFS 4.0 storage का option दिया गया है। Storage तेज है और बड़ी फाइल्स को आराम से handle करता है।

Camera: फोन में 64MP का OIS प्राइमरी कैमरा है, साथ में 8MP Ultra wide और 2MP मैक्रो लेंस भी मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। Photos और Videos दोनों में ये कैमरा बढ़िया result देता है।

Battery: इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W fast charging को support करती है। सिर्फ कुछ मिनट की charging में काफी backup मिल जाता है।

Poco X7 Pro 5G का Price

Poco X7 Pro 5G की कीमत लगभग ₹21,999 के आसपास बताई जा रही है। Online Offers और Bank discount से यह और भी सस्ता मिल सकता है।

Scroll to Top